रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें भारत सहित 3 देशों के 400 प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ियों के बीच आपसी मुकाबला हो रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन की ओर से “चेस फॉर एवरी वन” प्रोजेक्ट के तहत शतरंज प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें यूएसए, बांग्लादेश और इंडिया के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ समेत 20 राज्यों के 137 फीडे रेटेड, 165 अनरेटेड और 98 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं।
प्रतियोगिता में तीन दिव्यांग खिलाड़ी भी भाग लिए हैं, बचपन से देखने में असक्षम तीनों ने ब्रेल लिपि चेस बोर्ड में चेस खेलना सीखा और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस प्रतिस्पर्धा से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को फायदा होने वाला हैं क्योंकि राज्य में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ जिसमें सबसे बड़ा इनाम 2 लाख रुपए की इनामी राशि रखी गई है।