रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। चुनावी मैदान प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक दलों के नेता कूद चुके हैं और जनता बीच पहुंचकर अपने उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रहे हैं। नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने एंट्री की है, सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर जिले के चारो विधानसभा का दौरा किया ।
पार्षदों के लिए चुनाव प्रचार में उतरे सीएम भूपेश बघेल ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव पूरे उफान में है, सारे प्रत्याशी मैदान में हैं।पिछले दो बार से आपने कांग्रेस को जिताया है। इस बार पार्षद महापौर को चुनेंगे, ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। हम आपसे किया हर वादा पूरा कर रहे हैं। हमने सबका राशनकार्ड बनाया, बिजली बिल आधा किया, छोटी रजिस्ट्री शुरु की, एक लाख से अधिक रजिस्ट्री हुई है।
रजिस्ट्री शुल्क कम किया, गरीबों को पट्टा दिया, पट्टाधारियों को मालिकाना हक दिया है।हम बनाने और बसाने का काम करते हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर भी कटाक्ष किया । भूपेश बघेल ने कहा कि ये मकान ही नहीं दिल भी तोड़ते हैं। ये देश को तोड़ने- बांटने और काटने का काम करते हैं। हम जोड़ने काम करते है और ये तोड़ने का काम करते हैं।
सीएम भूपेश बघेल रविवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतरे । भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है। रायपुर नगर निगम में 6 सभाओं को भी उन्होंने संबोधित किया । इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल के साथ सभी पार्षद प्रत्याशी और विधायक मौजूद रहे।