निर्भया के दोषियों को मैं फांसी देना चाहती हूं…जानी मानी शूटर वर्तिका सिंह का जल्लाद बनने का सपना

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह  ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  को खून से पत्र लिखकर सनसनी फैला दी है | इस पत्र के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय पसोपेश में है | यह पत्र सोशल मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है | वर्तिका सिंह ने अपने खून से लिखे पत्र में निर्भया के गुनहगारों को एक महिला द्वारा ही फांसी दिए जाने की मांग की है | वर्तिका सिंह ने पत्र में लिखा है कि निर्भया मामले के दोषियों को मैं फांसी देना चाहती हूं |  इससे पूरे देश में एक संदेश जाएगा कि महिला भी फांसी दे सकती है | उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि महिला कलाकार और सांसद मेरा समर्थन करें |  मुझे उम्मीद है कि इससे समाज में बदलाव आएगा |’

वर्तिका सिंह का यह पत्र जैसे ही सोशल मीडिया में वारयल हुआ , इसे पढ़ने वालों का ताता लग गया | व्हाट्सअप , इंस्टाग्राम , फेसबुक और ट्विटर पर उनकी मांग वाला यह पत्र खूब ट्रेंड कर रहा है | उन्होंने लिखा है कि जैसी बर्बरता उन्होंने एक महिला के साथ की थी, मेरी मांग है कि उसकी सजा देने का हक भी एक महिला को ही मिलना चाहिए | वर्तिका सिंह ने मांग की है कि यह हक़ उन्हें मिलना चाहिए | ताकि वो निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका सके | उनका मानना है कि इससे समाज में बदलाव का संदेश भी जाएगा | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *