राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, तापमान में आई गिरावट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है। बारिश होने के चलते प्रदेश में तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है। अचानक बदले मौसम के ​मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। ठंड बढ़ने का असर अब दिखने लगा है, जबह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने में लगे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर और सरगुजा जिले के सीतापुर, बतौली, मैनपाट सहित दूसरे इलाके में सोमवार सुबह हल्की बारिश होने लगी है। वहीं, प्रदेश के ठंडी जगह के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले पेंड्रा रोड में भी बारिश के चलते तापमान गिर गया है।

चितित हैं किसान
मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ गई है। पहले ​ही प्रदेश के किसान जुलाई अगस्त में हुई तेज बारिश के चलते फसल खराब होने से चिंतित हैं। वहीं, अब अचानक बदले मौसम से किसानों को एक बार फिर फसल चौपट होने की चिंता सताने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *