जंगल सफारी में शावक ‘निर्भय’ की मौत…निर्भय की तबीयत पिछले 7 दिनों से खराब थी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जंगल सफारी में रविवार को एक शावक निर्भय की मौत हो गई। निर्भय की मौत के बाद जंगल सफारी प्रबंधन में हड़कंच मच गया है। वहीं, प्रबंधन का कहना है कि शवक निर्भय की तबीयत पिछले 7 दिनों से खराब थी और इसी के चलते उसकी मौत हुई है। ​निर्भय की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। निर्भय का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा।

दरअसल जंगल सफारी में लगभग 10 साल पहले नंदनवन से जंगल सफारी लाए गए शावक निर्भय की मौत हो गई है। प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार निर्भय को पिछले 7 दिनों से लूज मोशन हो रहा था। निर्भय की मौत के बाद नेशनल जू अथॉरिटी ने जंगल सफारी के सभी वन्यजीवों का ब्लड टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि जानवरों में कोई

बता दें कि निर्भय दस साल का था, उसे नंदनवन से जंगल सफारी ले जाया गया था। रविवार की सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और दोपहर 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गई। बताया गया कि एक सप्ताह पहले ही लूज मोशन की वजह से एक साल के शावक की मौत हुई। उसके बाद भी जंगल सफारी प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया और निर्भय की जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *