श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश में रिश्तों को तार-तार करने वाला अजीब मामला सामने आया है। एक दामाद का अपनी सास पर दिल आ गया और वह अपनी सास को भगाकर अपने घर ले आया। परिवार के लाख समझाने के बावजूद दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं और पुलिस के साथ कानून-कायदे भी उन दोनों प्रेमी के सामने असहाय नजर आ रहे हैं।
अजीबोगरीब रिश्तों के इस बंधन का मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के वीरपुर गांव का है। श्रावस्ती का रहने वाला विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा का प्रेम अपने बड़े भाई की सास से हो गया। दोनों ने साथ रहने की कसम खाई और विजय कुमार उसको मलखनवा गांव से भगाकर घर ले आया। जैसे ही परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी, उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। परिजन दोनों के घर में रहने पर आपत्ति लेने लगे। परिवार के विरोध के चलते विजय कुमार ने पुलिस बुला ली। भिनगा कोतवाली की पुलिस ने मौके पर जाकर जब मामले की जानकारी ली तो वह भी हैरान रह गई। पुलिस ने परिजनों को संयम से काम लेने की सलाह दी है।
गांव में इस शादी की हर तरफ चर्चे हो रहे हैं और यह कह रहे हैं कि बेटी अब अपनी ही मां की जेठानी बन गई है। भिनगा कोतवाली के प्रभारी ददन सिंह का इस मामले में कहना है कि सोशल मीडिया पर भी इस रिश्ते की खबर वायरल हो रही हैं। पुलिस का इस मामले में कहना है कि दोनों बालिग है और दोनों की रजामंदी है इसलिए रिश्ता जो भी हो पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।