पढ़ें PM मोदी के भाषण की खास बातें…हिम्मत है तो कांग्रेस करे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने का ऐलान,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस तथा उसके साथी दलों पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को चुनौती दी कि यदि उनमें हिम्मत है तो घोषणा करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करने तथा तीन तलाक के खिलाफ बने कानून को खारिज करने की भी चुनौती दी।

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच प्रधानमंत्री ने छात्रों आगाह किया कि वे इस बात को लेकर सतर्क रहें कि वे ‘शहरी नक्सलियों” तथा अन्य की साजिश में न फंसें, जो अपने हित के लिए उनके कंधे का इस्तेमाल करें।

झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नागरिकता कानून के कारण नागरिकता छीने जाने की आशंकाओं को भी दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस झूठ फैला कर मुस्लिमों में नए कानून को लेकर डर का माहौल पैदा कर रही है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) न तो किसी भारतीय की नागरिकता छीनने वाला है और न ही किसी तरह से उन्हें नुकसान पहुंचाने वाला।”

विपक्ष बंद करे ‘गंदी राजनीति”

प्रधानमंत्री ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों से कहा कि ‘गंदी राजनीति” बंद करे तथा देश के सामाजिक ताने-बाने को नहीं तोड़े। उन्होंने कहा- ‘मैं वीरों की इस धरती से कांग्रेस तथा उसके मित्रों को खुली चुनौती देता हूं… यदि उनमें हिम्मत है तो खुलेआम एलान करें कि वे सभी पाकिस्तानियों को नागरिकता देने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा- ‘यदि उनमें (विपक्ष) हिम्मत है तो घोषणा करें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल किया जाएगा… तीन तलाक भी बना रहेगा।” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ‘वोट बैंक” की राजनीति के कारण ‘लाखों घुसपैठियों ने भारत को अपना घर बना लिया।”

प्रधानमंत्री ने आंदोलनकारी छात्रों से यह कहते हुए संवाद साधने की कोशिश की कि उनकी सरकार बहस के लिए तैयार है और यदि कुछ गलत हुआ है तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन की अनुमति भी है। उन्होंने कहा कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान में अपने धर्म के कारण प्रताड़ित होकर वहां से भागे अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए है।

उन्होंने कहा- ‘यह कानून इन तीन देशों के उन लोगों के लिए है, जो अपनी धार्मिक आस्था के कारण अत्याचार की वजह से वहां से भागे हैं। यह उन लोगों के लिए है, जो दयनीय स्थिति में रहते हैं और वापस नहीं जा सकते हैं।”

मुस्लिमों के अधिकारों का हनन कैसे

प्रधानमंत्री ने यह जानना चाहा कि नया कानून कैसे भारतीय मुसलमानों या देश के किसी नागरिक का किसी भी तरह से उनके अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत विपक्ष ‘मोदी से नफरत” छोड़ने को तैयार नहीं है।

मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किए जाने का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए कांग्रेस पर अड़चनें खड़ी करने तथा समाधान की कोशिशों को लटकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया- ‘क्या कोई तनाव पैदा हुआ? क्या कोई दंगा हुआ? क्या मसले का शांतिपूर्ण समाधान नहीं हुआ?” अपनी बातों पर लोगों की जोरदार स्वीकृति पर मोदी ने कहा- ‘जब मैं शांतिपूर्ण समाधान निकालता हूं तो उनके पेट में दर्द होता है।” उन्होंने झारखंड के विकास के लिए एक बार फिर से राज्य और केंद्र में भाजपा की ‘डबल इंजन” सरकार बनाने की लोगों से अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *