रायपुर,17 दिसंबर 2019। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज़ मुशर्रफ को पाकिस्तान की विशेष अदालत ने फाँसी की सजा दी है। पाकिस्तान सेना ने देर शाम इस फ़ैसले का विरोध किया है और परवेज़ मुशर्रफ के साथ साफ खड़ी हो गई है।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूरी ने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर इस फ़ैसले को लेकर प्रेस रिलीज़ जारी किया है। सेना ने इस फ़ैसले को बहुत पीड़ादायक बताया है और परवेज़ मुशर्रफ को राष्ट्रद्रोही मानने से इंकार कर दिया है। सेना ने अपने अधिकृत बयान में इस फ़ैसले को जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला बताया है।
सेना की ओर से जारी बयान कहता है-
“पूर्व सेना प्रमुख, पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे परवेज़ मुशर्रफ, जिन्होंने चालीस साल से अधिक समय तक देश की सेवा की है, देश की रक्षा के लिए लड़ाइयाँ लड़ी है, वे देशद्रोही नहीं हो सकते। न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार किया गया.. जिसमें स्पेशल कोर्ट का गठन.. आत्मरक्षा के मौलिक अधिकार को नकारना..व्यक्तिगत रुप से विशेष प्रक्रिया को अपनाया जाना..और जल्दबाज़ी में मामला समाप्त करना ये सब शामिल है।हम इस फ़ैसले से बहुत तकलीफ़ में है,पाकिस्तान के सैन्य बल को उम्मीद है कि न्याय पाकिस्तान इस्लामी गणतंत्र के संविधान के अनुरुप मिलेगा”