नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में बड़ा विरोध देखने को मिल रहा है। इस विरोध से देश की राजधानी दिल्ली भी अछूती नहीं है। दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के साथ ही कई इलाकों में भारी विरोध देखने को मिला। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बॉलीवुड से भी अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन्स…
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने से हर बार यही होता रहे तो कैब (Citizenship Amendment Bill) को भूल जाइए। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? बर्बर है
विकी कौशल
बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो हो रहा है, वह सही नहीं है। जिस तरह से यह हो रहा है, वह सही नहीं है। लोगों के पास अधिकार है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रख सकें। यह हिंसा काफी दुखद है और साथ ही इसकी वजह से हमें अपने साथियों की चिंता हो रही है। किसी भी परिस्थिति में, लोकतंत्र से हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए।
रकुल प्रीत
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बोलने का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, और चुनने का अधिकार। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या यह सभी केवल पाठ्यपुस्तकों के लिए हैं, या हम सच में लोकतंत्र में रहते हुए नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करते हैं, जैसे हमारा दिल दिल्ली के छात्रों के लिए रो रहा है। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है। हम किस दिशा में जा रहे है?’
संध्या मृदल
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिगड़ते माहौल पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने 16 दिसंबर को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘यह शांति, एकता और भाईचारा बनाए रखने का समय है. सभी से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह और झूठ से दूर रहें।’ पीएम मोदी को रिट्वीट करते हुए अभिनेत्री संध्या मृदल ने लिखा, ‘सर, जरूरत है कि आप विभिन्न राज्यों में पुलिस को बुलाएं और इस हिंसा को रोकें। ट्वीट बाद में कर लेना, धन्यवाद।