राजपुर – सरकारी राशन दुकान में बांटा जा रहा है पुराने स्टाक का झिल्ली व कीड़ा हुआ चावल…

स्थान-राजपुर
जिला-बलरामपुर छ.ग.

.एंकर- बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पुराना स्टाक का चावल जिसमें इल्ली व कीड़ा लगा हुआ है चावल का वितरण करने का मामला सामने आया है, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सभी बीपीएल व एपीएल कार्ड धारियों के लिए प्रति माह चावल,चना,शक्कर और केरोसिन तेल देने का प्रवधान है।हर महीने के 7 और 8 तारीख से सभी विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में चावल का वितरण किया जाता है,आज राजपुर नगर पंचायत के उचित मूल्य की दुकान में भी हमेशा की तरह चावल वितरण किया जा रहा था जहां कई लोगों ने यह कहते हुए चावल लेने से मना कर दिया कि जो चावल वितरण किया जा रहा है वह काफी पुराना और इल्ली युक्त कीड़ा लगा हुआ चावल वितरण किया जा रहा है जिसे खाकर व्यक्ति बीमार हो सकता है उस चावल को लेने से लोगों ने इंकार कर दिया।
इस मामले को देखते हुए जब हमने दुकान संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमने पूर्व में संबंधित अधिकारियों को कर दी थी लेकिन अधिकारी किसी तरह यह सड़ा हुआ चावल खपाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं,लेकिन मामला सामने आने के बाद अब वही अधिकारी उन सभी चावलों को बदलने की बात कह रहे हैं।
इस मामला को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से पुराने स्टाक का चावल खपाने का प्रयास विकासखंड के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा था यह मामला उजागर होने के बाद अधिकारी चावल को बदलने की बात कह रहे है, जब इस तरह का पुराने स्टाक का चावल जब शहरी क्षेत्र में बांटा जा रहा है तो हम अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में किस प्रकार का चावल वितरण किया जा रहा होगा कुल मिलाकर यह जांच का विषय है कि इन सभी गोदामों और उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर ऐसे चावलों को वितरण करने से रोका जा सके।

01-बाईट-स्थानीय निवासी

02-बाईट-दूकान संचालक, शैलेन्द्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *