गरियाबंद, छत्तीसगढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने गरियाबंद में रोड शो कर कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों पर बयानों के तीर चलाए। बृजमोहन अग्रवाल ने निर्दलीय प्रत्याशियों को बरसाती मेंढक बता डाला। उन्होंने कहा कि बरसात में जिस तरह मेंढक टर-टर करते हैं वैसे चुनावी मौसम में बहुत सारे लोग आ जाते हैं और मुझे वोट दो कहने लगते हैं, जिनका बाद में अता-पता नहीं होता है।
उन्होंने कहा कांग्रेस डिजिटल युग में उलटे अंगूठा छाप वाला काम कर रही है। मशीन वाले ईवीएम के बजाए ठप्पा मारने वाले पेटी चालू करवा दी और तो और जनता से उसके पालिका अध्यक्ष के लिए वोट डालने का अधिकार भी छीन लिया। भाजपा नेता कहा है कि कांग्रेस से जमीन का पट्टा नहीं देने का बदला और धान 2500 रुपए में नहीं खरीदने का बदला लेना है।
भाजपा विधायक के मुताबिक गरियाबंद में अगर भाजपा का अध्यक्ष आता है तो विकास करवाने की जिम्मेदारी उनकी होगी। मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के तीनों नगर पंचायत तथा गरियाबंद नगर पालिका में जीत का दावा किया। बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो के दौरान पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय और भाजपा नेता गाफ्फू मेमन भी मौजूद रहे।