निर्भया – ब्रेकिंग : डेथ वारंट पर सुनवाई टली, 7 जनवरी को अगली सुनवाई

निर्भया के दरिंदों को फांसी पर लटकाने का इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है। डेथ वारंट पर सुनवाई की तारीख अब 7 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गयी है। पटियाला कोर्ट अब नये साल की 7 तारीख को सुनवाई करेगी। आज दोषियों की डेथ वारंट की अपील पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब अब नयी तारीख पर सुनवाई होगी।

कोर्ट ने अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। पिछली सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. ऐसे में हम डेथ वॉरंट जारी नहीं कर सकते. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है. जिसके बाद अब दोषियों की पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही है.

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय के वकील एपी सिंह की ओर से तमाम दलील सुनने के बाद अक्षय की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी. यानी सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय की सजा को बरकरार रखा है. आज पटियाला हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने पूछा कि पुनर्विचार याचिका का क्या हुआ? वकीलों ने बताया कि खारिज हो गई है.

वहीं मुकेश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 3.15 बजे पेश किया जाएगा क्योंकि इस मामले में उसका कोई वकील नहीं है. कोर्ट ने कहा कि मैं आप लोगों को पूरा वक्त दे रहा हूं. इसीलिए 7 जनवरी तक तैयारी पूरी कर लें. इसके साथ ही कोर्ट ने जेल प्रशासन को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *