विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्ला थमाया। करो या मरो के मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 21 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (45) और केएल राहुल (66) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।