छत्तीसगढ़ आए जाकिर हुसैन ने कहा, वाह रायपुर! यहां करता है खुलकर सांस लेने का मन

रायपुर। मशहूर तबला वादक ज़ाकिर हुसैन मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। वे यहां खैरागढ़ में आयोजित कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। माना स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हरियाली और स्वच्छ वातावरण से वे खासा प्रभावित हैं। उन्होंने यहां की आबोहवा की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ बेहद खूबसूरत जगह है। रायपुर की हवा में खुलकर सांसें लेने का मन करता है। दिल्ली, मुंबई में सांस लेना मुश्किल होता है।

उन्होंने छत्तीसगढ़िया-सबले बढ़िया को साकार करने वाली बात कहते हुए कहा कि यहां का माहौल, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सिर्फ 12-14 घंटे के लिए यहां आ पाया। रायपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है। भविष्य में जब भी छत्तीसगढ़ आने का अवसर मिलेगा, जरूर आएंगे। सेहत बनाने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां का खानपान भी बहुत अच्छा है।

गौरतलब है कि विश्व विख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने डाक्टरेट की मानद उपाधि दी है। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने पद्यभूषण जाकिर हुसैन को मंगलवार को यह उपाधि दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस सम्मान से वे अभिभूत हैं। पिता उस्ताद अल्ला रखा ने सिखाया कि हमेशा अपने भीतर शिष्य की प्रवृत्ति रखना चाहिए। सीखने की ललक हो तो व्यक्ति आखिरी सांस तक सीखता है।

जब जाकिर हुसैन ने ली चुटकी

मीडिया से बातचीत के दौरान जब रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ की संस्कृति की तारीफ जाकिर हुसैन कर रहे थे, तभी वाहनों की हार्न बजने लगी। इस पर उन्होंने चुटकी ली कि यहां गाड़ियों के हार्न भी बहुत अच्छे हैं। इससे मीडियाकर्मी अपनी हंसी रोक नहीं सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *