बिलासपुर। अंबिकापुर के बाद बिलासपुर जिले में भी भाजपा ने बागियों पर बड़ा एक्शन लिया है, जिसके तहत पार्टी ने आधा सैकड़ा लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने और चुनाव में कार्य करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर नगर निगम, रतनपुर नगर पालिका, मल्हार, बोदरी, कोटा, पेंड्रा, और गौरेला नगर पंचायत के 45 बागी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।