रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से हारकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। विशाखापट्टनम वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 280 रन पर ह सिमट गई और मैच हार गई। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा।
शार्दुल ठाकुर ने इविन लुईस (30) को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। लुईस और होप ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद पहले वन-डे के हीरो रहे शिमरोन हेटमेयर (4) भी श्रेयस अय्यर की चुस्ती का शिकार बने। 14वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा रन चुराने की फिराक में हेटमेयर बाउंड्री से फेंके गए अय्यर के एक थ्रो में रन आउट हो गए। इसके बाद 16वें ओवर में जडेजा ने बल्लेबाजी में प्रमोट किए गए ऑलराउंडर रोस्टन चेज (4) की गिल्लियां बिखेरी।
इसके बाद मोहम्मद शमी ने 30वें ओवर में लगातार दो विकेट झटके। ओवर की दूसरी गेंद में शमी ने पूरन और होप के बीच की बड़ी साझेदारी को तोड़ा और निकोलकस पूरन को चलता किया। पूरन ने 47 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की अर्धशकीय पारी खेली। चोथे विकेट के लिए होप और पूरन के बीच 106 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके अगले ही गेंद पर शमी ने कैरेबियाई कप्तान किरोन पोलार्ड को शिकार बनाया।
33वां ओवर टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेते हुए शाई होप, जेसन होल्डर (11) और अल्जारी जोसेफ को चलता किया। शाई होप ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली। पहले मैच में भी होप ने 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
इसके पहले लगातार दूसरे मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए। भारत के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 159 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने दो और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया।
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी
आज भारत की शुरुआत धमाकेदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। रोहित शर्मा ने 107 गेंदों में अपना 28वां शतक तो केएल राहुल ने 102 गेंदों में अपना तीसरा सैकड़ा लगाया।
राहुल शतक लगाने के तुरंत बाद अपना विकेट गंवा बैठे और 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि नए बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया।
रोहित शर्मा एक बार फिर दोहरे शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन 138 गेंदों पर 159 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हुआ। शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया। ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए।
इसके पहले चेन्नई में खेले गए एकदिवसीय में कैरेबियाई टीम ने आसानी से 288 का लक्ष्य पा लिया था। तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने का मतलब है कि एक और हार भारतीय टीम को घरेलू पिच पर सीरीज हार का कड़वा घूंट पीना।
राहुल-रोहित का शतकीय धमाका
रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ा। रोहित ने 107 गेंदों में दो छक्के और 11 चौके की मदद से इस मुकाम को पाया। रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। एक बार फिर लग रहा था कि हिटमैन दोहरा शतक जमाने वाले हैं, लेकिन 43.3 ओवर में टीम का स्कोर जब 292 था तब शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर उन्हें शाई होप ने लपका। रोहित ने शुरुआत धीमी की थी। 50 रन बनाने में उन्हें 67 गेंदें लगी। मगर इसके बाद उन्होंने अपना गेयर बदला। अपनी 159 रन की पारी में हिटमैन ने 178 चौके और 5 छक्के जमाए।
इसके ठीक बाद केएल राहुल ने भी अपने करियर का तीसरा शतक पूरा किया। राहुल ने 102 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। राहुल आज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। 46 गेंदों में उन्होंने वन-डे का पांचवां अर्धशतक पूरा किया था।