रायपुर : एयर इंडिया ने इंदौर-दुबई उड़ान (संख्या-AI 903) के लिये टिकटों की बुकिंग शुरू दी है।उड़ान हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शनिवार को इंदौर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे से दुबई की सीधी उड़ान भरेेेेगी, ये सेवा 15 जुलाई सेे आरम्भ होगी। यह राज्य से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान होगी, एयर इंडिया एयरबस ए-321 विमान के जरिये इस उड़ान का परिचालन करेगी। इस एयरबस मे 162 सीटे होगी। सोमवार व बुधवार को फ़्लाईट 04.40pm बजे इंदौर से उड़ान भरेगी और दुबई मे 07.50pm IST पर पहुचेंगी। वही यह फ़्लाईट शनिवार को 3.35pm पर उड़ान भरेगी और दुबई 6.45pm IST पर पहुचेंगी।
वापसी के लिए उड़ान (संख्या-AI 904) मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को 4.40pm (3.30pm IST) पर दुबई से उड़ान भरेंगी और इन्दौर मे 9.20pm पहुचेंगी।
यह सेवा न केवल इंदौर के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि आस पास के शहर रायपुर व नागपुर के यात्रियो के लिए भी सुविधाजनक होगी, क्योंकि अब उन्हे दुबई की फ़्लाईट के लिए मुंबई नहीं जाना होगा।