रायपुर
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में सड़क डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है इस कड़ी में मुथा नगर क्षेत्र में डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया, विगत कई वर्षों से उक्त क्षेत्र में सड़कें नहीं बनाई गई थी रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे ने बताया कि लगातार नगर निगम क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के उपरांत सड़कें खराब हो चुकी थीं जिसे जहां-जहां पाइपलाइन के कार्य पूर्ण होते जा रहे हैं उन क्षेत्रों में सड़क बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है तथा जहां-जहां गड्ढे हैं वहां भी तेजी से सुधार कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं एवं वहां भी बरसात के पूर्व डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद शीतल कुलदीप तथा इंद्रजीत गहलोत भी उपस्थित थे। क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क डामरीकरण का कार्य बरसात पूर्व करवाने के लिए सभापति श्री दुबे के प्रति आभार जताया।