अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में सफल रहा रोहित, लिफ्ट देने के बहाने बंधक बनाकर ले गए थे महाराष्ट्र, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिलाईगढ़। बालौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ के भटगांव में एक व्यक्ति का पांच दिन पहले अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. आज किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर घर वापस आया है. घायल अवस्था में वह भटगांव थाने पहुंचा और अपने साथ हुई आपबीती सुनाते हुए बताया कि भटगांव से बिसनपुर जाते समय उसको लिफ्ट देने के बहाने चार लोग अपहरण कर महाराष्ट्र ले गए थे. वहां उसे बंधकर बनाकर रखा गया था. पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.

पढ़िए पीड़ित की आपबीती…

भटगांव निवासी पीड़ित रोहित बघेल के अनुसार वह 17 दिसंबर को अपने फूफा के घर बिसनपुर जाने के लिए भटगांव बस स्टैंड में खड़ा था, तभी अचानक एक सफेद कार में चार अज्ञात लोग आए और उससे पूछने लगे कि, आप कहाँ जाएंगे. पीड़ित ने बिसनपुर जाने की बात कहीं, तो अज्ञात कार वाले लिफ्ट देकर अपने साथ ले गए. जब बिसनपुर पहुँचा तो पीड़ित ने उन्हें नीचे उतारने कहां, जिस पर कार में सवार अज्ञात चार लोगों ने गाली गलौच करते हुए कहा कि अब तुम वही उतरोगे जहां हम कहेंगे. हाथ बांधकर रायपुर- नागपुर होते हुए महाराष्ट्र के मनबाड़ के एक खँडहर में ले गए. कमरे में कैद कर कुर्सी में बांध दिया और एक चौकीदार के निगरानी में रख कर चले गए.

रात होते ही कुर्सी में बांधे रस्सी को खोलने में वह कामयाब हो गया और कुर्सी से खिड़की में लगे दरवाजा को तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया. उसी दौरान चौकीदार ने भागते देख लिया और पीड़ित को दबोच लिया. झूमाझटकी के दौरान उसके कान में चोट आई है. किसी तरह चौकीदार से छूटकर भागते हुए कुछ दूरी पर स्ट्रीट लाइट की प्रकाश देखी. वहां से सीधा पूछताछ करते रेलवे स्टेशन पहुंचा और ट्रेन में बैठ गया. ट्रेन से ही किसी यात्री की मोबाइल से अपने घर संपर्क कर अपने साथ बीती आप बीती सुनाए और दो दिन में घर पहुंचने की जानकारी दी.

सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस

आज जब घर पहुंचा और अपने बेटे के साथ भटगांव थाना पहुंचकर उन चार अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले में थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख का कहना है कि पीड़ित के शिकायत पर 365 धारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *