samsung – realme – Oneplus इन तीनों के स्मार्टफोन में कौन सा है बेस्ट

नई दिल्ली

सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy M34 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसके अलावा सैमसंग के फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। Samsung Galaxy M34 5G का मुकाबला 20,000 रुपये की रेंज में Realme narzo 60 और Oneplus Nord CE 3 lite जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए जानते हैं कि 20,000 रुपये तक कीमत में इन तीनों में से कौन-सा फोन बेस्ट है?

डिस्प्ले
Galaxy M34 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन की डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है।

Oneplus Nord CE 3 lite में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (1,800 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है।

Realme narzo 60 6.43 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में (2,400 x 1,080 पिक्सल), 90Hz की रिफ्रेश रेट, 1,000Hz की इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 1,000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।

रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज
Galaxy M34 5G में 5nm प्रोसेस पर तैयार हुआ Exynos 1280 प्रोसेसर है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन को पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा।

Oneplus Nord CE 3 lite में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलता है।

Realme narzo 60 में एंड्रॉयड 13 आधारित Realme UI 4.0 मिलता है। Realme narzo 60 में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम (8GB फिजिकल + 8 जीबी वर्चुअल रैम) और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।  

कैमरा
Samsung Galaxy M34 5G में तीन रियर कैमरा हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलता है। फोन के साथ नो शेक मोड मिलता है जिसे लेकर ब्लर फ्री वीडियो और फोटो को दावा है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ Monster Shot 2.0 फीचर मिलता है जो कि एक क्लिक में 8 शॉट्स क्लिक करता है जिसमें फोटो-वीडियो सभी शामिल होते हैं। कैमरे के साथ स्नैपचैट मोड भी मिलता है।

Oneplus Nord CE 3 lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Realme narzo 60 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। कैमरे के सात अलग से नाइट मोड मिलता है।

बैटरी
Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी है जिसे लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा है। इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है, हालांकि फोन में चार्जर नहीं मिलता है। Galaxy M34 5G में वॉयस फोकस फीचर मिलता है जो कि कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर को खत्म कर देता है।

Oneplus Nord CE 3 lite के साथ 5,000mAh बैटरी और 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसके साथ 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।

Realme narzo 60 में 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, हैडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट है।

कीमत
Galaxy M34 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। फोन को मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू कलर में अमेजन इंडिया के अलावा सैमसंग के स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 15 जुलाई से होगी।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इस कीमत पर 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलता है। 8 जीबी + 256 जीबी वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में आता है।

Narzo 60 5G कॉस्मिक ब्लैक और मार्स ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। फोन के 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 19,999 रुपये है।

अब कुल मिलाकर देखा जाए तो बैटरी के मामले में सैमसंग आगे है लेकिन फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है। प्राइमरी कैमरे के मामले में वनप्लस का फोन बाजी मारता है। डिस्प्ले के मामले में रियलमी और सैमसंग आगे हैं। इन दोनों फोन में आपको सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। कीमत के मामले में सैमसंग बाजी मारता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *