बिलासपुर : बिलासपुर के नगर निगम इंजीनियर के ऊपर हमला करने वाले दो आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई वही इस घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।।
बिलासपुर के सिटी एस पी ओपी शर्मा ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जून के सुबह रिंग रोड में साइकिल में घूमने निकले नगर निगम के इंजीनियर पी.के.पंचायती के ऊपर तीन लोग मोटर साइकिल में सवार होकर मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।मारपीट में नगर निगम इंजीनियर को नाक और चेहरे में चोट आई थी इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुच कर आरोपियों की पतासजी में जुट गई थी।वही इस घटना के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान की जिसके बाद इनके बारे में पता चला कि ये सभी लोग सकरी के हैजहा पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए आरोपियों के घर मे दबिश डाली जहाँ से दो आरोपी हाथ लगे जिसमे एक विपिन उर्फ बिट्टू विश्वकर्मा पिता अरुण विश्वकर्मा दूसरा अमर साहू पिता शिव कुमार साहू को पुलिस हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त कर ली वही इस घटना का मुख्य आरोपी विक्की पांडेय अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही ।।
ओपी शर्मा( सिटी एस पी बिलासपुर)
रिपोर्ट संजय यादव