राहुल गांधी बोले, गरीबों पर आक्रमण है NCR और NPR

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जुबानी तीखे हमले किए हैं। छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। राहुल ने एनआरसी और एनपीआर को देश के गरीबों पर हमला बताया है। नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके नाम पर अमीरों की जेब भरी गई। सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है। सब का समय बर्बाद किया जा रहा है।

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी अपना काम ठीक ढ़ंग से कर नहीं पा रहे हैं। इसकी वजह से देश में अशांति का माहौल पैदा हो रहा है। सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है। महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं। महंगाई में इजाफा हो रहा है। अगर वे अपना काम ठीक ढ़ंग से करते तो यह सब नहीं होता।

राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से कानून के साथ खिलवाड़ कर रही है, वह देश के लिए आंतरिक तौर पर घातक हैं। इनसे देश में अराजकता की स्थिति पैदा हो रही है। एक प्रधानमंत्री के तौर पर वे पूरी तरह असफल साबित हो रहे हैं। जनता ने इनके दिखाए झूठे ख्वाबों को अब समझ लिया है और प्रधानमंत्री के प्रति लोगों का भरोसा भी कमजोर हो रहा है।

एनआरसी और एनपीआर जैसे बिल लाकर सरकार देश के गरीबों पर अत्याचार कर रही है। यह पूरी तौर पर दमनकारी नीति है। इसकी वजह से देश की गरीब जनता और ज्यादा तकलीफ से गुजर रही है। नोटबंदी ने गरीबों की करम तोड़ कर रख दी है। इनकी इस तरह की नीतियों से देश का किसी भी हाल में भला नहीं हो सकता। नोटबंदी को समझिए, यह पूरी की पूरी नियोजित साजिश है, जिसमें गरीबों से उनकी पूंजी छीनकर अमीरों की तिजोरी भरी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *