कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा में दलदल में फंसे हाथी की मौत हो गई। मंगलवार से हाथी दलदल में फंसा था। शुक्रवार को क्रेन से निकालन के दौरान हाथी की मौत हो गई। हाथी के शव को दलदल से बाहर निकाल लिया गया है।
बता दें सुबह से आज रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन हाथी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। हाथी पिछले मंगलवार से दलदल में फंसा था।
गुरुवार रात के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था जो आज फिर सुबह से शुरू किया गया। लेकिन हाथी ने पहले ही जवाब दे दिया था। शरीर पर हलचल कम हो गई थी।