बिलासपुर – नवधा रामायण के दौरान चाइनीज हैलोजन बल्ब फट जाने की वजह से…दो सौ से अधिक लोगों की आँखे प्रभावित… इलाज के लिए सिम्स लाया गया

बिलासपुर। नवधा रामायण के दौरान चाइनीज हैलोजन बल्ब फट जाने की वजह से उससे निकलने वाले हानिकारक पदार्थ से लगभग दो सौ से अधिक लोगों की आंखों में प्रभाव पड़ा है। जिन्हें इलाज के लिए सिम्स लाया गया है।
सीपत थाना क्षेत्र के देवरी पंधी में नवधा रामायण के दौरान कथा के पांचवें दिन पंडाल में लगे चाइनीज हैलोजन लाइट अचानक फटने लगी। राम कथा सुनने में तल्लीन श्रद्धालुओं ने सोचा कि सामान्य घटना है लेकिन कुछ देर बाद उनकी आंखों में जलन होने लगी। घटना बीती शाम 7 बजे के आस-पास की है। लोगों ने सोचा कुछ और वजह से आंख जल रही होगी और वे लोग अपने घर चले गए। लेकिन आज सुबह पूरे गाँव में इसका असर देखने को मिला। धीरे-धीरे गांव में खबर फैल गई कि चायनीज बल्ब की वजह से कई लोगों को दिक्कत हुई है।

पीड़ित ग्रामीण सीपत स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहाँ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी हुई। कैम्प लगाकर पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है। करीब दो सौ ग्रामीणों की आंख में जलन, सूजन, और आंख न खुलने जैसी परेशानी आ रही है। जिनका उपचार चल रहा है। गंभीर पीड़ितों को सिम्स रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार करीब 50 ग्रामीणों की हालत गंभीर है। जिन्हें सिम्स रेफर किया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। अन्य ग्रामीणों का परीक्षण भी विभाग द्वारा किया जा रहा है, ताकि सही समय पर उपचार किया जा सके। यह अपने तरह का गंभीर और बड़ा मामला है, जिसकी सूचना मिलते ही पूरा स्वास्थ्य विभाग राहत और उपचार में जुट गया है। मौके पर कैम्प लगाने के अलावा सीएमएचओ, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी पहुँच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *