दंतेवाड़ा। जिले के इंद्रावती नदी में हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मूचनार घाट में चार पर्यटक नदी में डूब गए। जिसमें से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 1 लापता है।
जानकारी के अनुसार हादसा बारसुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मूचनार घाट में पर्यटक इंद्रावती नदी में उतरे थे। इस दौरान 4 लोग नदी में बह गए। चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने तीन को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, एक लापता हो गया। गोताखोरों द्वारा लापता शख्स की खोजबीन की जा रही है।