नई दिल्ली. हेमा मालिनी लम्बे समय बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. हेमा, राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म शिमला मिर्ची का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में हेमा मालिनी, रकुल की मां का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें राजकुमार राव से प्यार हो जाता है हालांकि ये एक गलतफहमी की वजह से होता है. दरअसल, राजकुमार रकुल से प्यार करते हैं लेकिन वो अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते. ऐसे में राजुकमार चिट्ठी के जरिए रकुल तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.
राजकुमार चिट्ठी रकुल के लिए लिखते हैं लेकिन वो चिट्ठी हेमा मालिनी तक पहुंच जाती है जिसके बाद उन्हें लगता है कि राजकुमार उनसे प्यार करते हैं. अब राजकुमार खुद को कैसे इस स्थिति से निकालेंगे ये तो फिल्म देखकर पता चलेगा. फिल्म 3 जनवरी 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है. फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है. रमेश सिप्पी की आखिरी फिल्म साल 1995 में आई ‘जमाना दीवाना’ थी. अब 24 साल बाद वो निर्देशन के क्षेत्र में लौटे हैं. रमेश सिप्पी के साथ हेमा मालिनी ने ‘सीता और गीता’, ‘अंदाज’ और ‘शोले’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.