बालोद. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में नवनिर्वाचित पार्षद की जीत का जश्न मनाने गई नाबालिग के साथ शराब के नशे में धुत टैक्सी चालक ने अनाचार किया. परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक अज्जू सिंह (30) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 25 दिसंबर को नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. जीत के जश्न कार्यक्रम के बाद आरोपी घर छोड़ने के बहाने पीड़िता को अपनी कार में बिठाया, इसके बाद उसे सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को 3 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर अकेला छोड़ दिया. किसी को घटना की जानकारी देने पर मारने की धमकी भी दी. पीड़िता को सुनसान जगह पर अकेला देख स्थानीय लोगों ने उसे घर तक पहुंचाया. इसके बाद उसने अपने परिजनों को पूरी वारदात बताई. परिजनों ने तुरंत थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.