बिलासपुर। इंजीनियरिंग के छात्र टेकराम पटेल ने गुरुवार को हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस को जांच के दौरान उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। इसमें युवक ने प्रेमिका की मौत की दुखी होकर जान देने की बात लिखी है। साथ ही बताया है कि अलग-अलग जाति के होने के कारण परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया था। टेकराम ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इस जन्म में मैं अपनी प्रेमिका का नहीं हो पाया। हम दोनों अगली बार एक ही जाति में जन्म लेंगे, लेकिन गोत्र अलग-अलग होगा। फिर अपने माता-पिता के आर्शीवाद से दोनों की शादी होगी। इस जन्म में भले ही हम दोनों एक नहीं हो हुए, लेकिन अगले जन्म में हम जरूर मिलेंगे। इस घटना से परिजन दुखी हैं। छात्र द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है।
कोनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र टेकराम पटेल ने गुरुवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह जांजगीर चांपा जिला के चंदरपुर का रहने वाला था। शुक्रवार को जांच के दौरान छात्र के कमरे में दो पेज का सुसाइड नोट मिला।
इसमें छात्र ने अपनी मौत की वजह प्यार में असफल होने को बताया है। सुसाइड नोट से पता चला है कि दो महीने पहले ही उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी वजह थी कि दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद से टेकराम तनाव में था। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया। इसे रायपुर के हेंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा गया।