नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। योजना की पहली किस्त 24 फरवरी 2019 में किसानों के खाते में आ गई थी, लेकिन 12726 किसानों को 10 महीने बाद भी अब तक पहली किस्त नहीं मिल पाई है। ऐसे में किसानों को तत्काल सीएससी सेंटर जाकर समस्या को निपटा ले वरना…
जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इसी तरह कुल 35 हजार 297 ऐसे किसान हैं जिनमें से किसी को पहली तो किसी को दूसरी या तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। बता दें कि 27 दिसंबर तक 1 लाख 18 हजार 626 किसानों के आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। इनमें से पहले चरण में 111723 तथा दूसरे चरण में 6903 किसानों के आवेदन अपलोड किए गए हैं, लेकिन सिर्फ 83331 किसानों के खातों में ही तीसरी किस्त डाली जा सकी।
कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों के दस्तावेज सही थे उनकी राशि खाते में जा रही है। वहीं जिन किसानों के आधार नंबर, बैंक खाताडिटेल में खामियां मिल रही है। उनकी राशि अटकी हुई हैं। ऐसे में किसानों को अब सीएससी सेंटर यानि अटल सेवा केंद्र पर जाकर किसान अपनी खाता डिटेल, आधार डिटेल को अपडेट करवा सकता है।