भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सिवनी जिले में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम चौहान यहां 287.48 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि-पूजन करेंगे। वे सिवनी प्रवास के दौरान रोड शो भी कर सकते हैं। धार, बड़वानी, शाजापुर, राजगढ़ के बाद सीएम चौहान सिवनी में विकास पर्व कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
सिवनी प्रवास के दौरान सीएम चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सड़कों के डामरीकरण का लोकार्पण, 126.21 करोड़ रुपए के सिवनी शहर से गुजरने वाले पुराने एनएच 7 पर 630 मीटर रेल्वे ओवर ब्रिज तथा 12.67 किमी फोरलेन सड़क निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सिवनी में 9.40 करोड़ से 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1.15 करोड़ से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट, 3.53 करोड़ से शासकीय महाविद्यालय बरघाट में 6 अतिरिक्त कक्षों, 1.31 करोड़ से ग्राम ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं आवास गृहों, 1.30 करोड़ की लागत से सिवनी नगरीय निकाय की पांच प्रमुख सड़कों के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 32.76 करोड़ रुपए के सीएम राईज स्कूल धनौरा, 28.60 करोड़ के सीएम राईज स्कूल मुर्गहाई, 16.63 करोड़ के क्रिटिकल केयर हेल्थ यूनिट सिवनी के कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
लैपटाप खरीदने के लिए सीएम कल भेजेंगे 196.60 करोड़
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में प्र्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में लैपटाप खरीदने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 25-25 हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2022-23 कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले 78641 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 196.60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।