नई दिल्ली। एक जनवरी 2020 से नए साल का आगाज हो चुका है. देश-विदेश में इस दिन को लेकर जश्न का माहौल है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सब एक दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और सीएम भूपेश समेत कई दिग्गज नेता बधाई देने से कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्होंने ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकानाएं दी.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ‘नववर्ष और नये दशक की सुबह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक अवसर है जो शांतिपूर्ण और करुणामयी हो. राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों और वैश्विक समुदाय को नये साल की बधाई और शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी है और कहा है कि ‘साल 2020 बेहतर हो, यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो, हर कोई स्वस्थ रहे और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो. आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं.’