India vs Sri Lanka: भारत दौरे के लिए एंजेलो मैथ्यूज की श्रीलंकाई टीम में वापसी

कोलंबो। India vs Sri Lanka: पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की भारत के खिलाफ 5 जनवरी से होने वाली तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडर मैथ्यूज चोट और फिटनेस समस्या की वजह से पिछले 18 महीनों से टीम से बाहर चल रहे थे।

मैथ्यूज ने पिछला इंटरनेशनल टी20 मैच अगस्त 2018 में खेला था। उन्हें दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम से हटना पड़ा था।। मैथ्यूज की टीम में वापसी से टीम को यह लाभ मिलेगा कि वे एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर पाएंगे। वैसे उन्हें शुरुआती मैचों में शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी क्योंकि टीम प्रबंधन कुशल परेरा, दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो और दासून शनाका के टॉप 6 में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेगा।

मैथ्यूज के साथ ही विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और बल्लेबाज कुशल मेंडिस को टीम में लिया गया है लेकिन इन्हें भी शायद ही जगह मिल पाए। अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा टीम के कप्तान होंगे। तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें फिटनेस साबित करनी होगी। यदि वे फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह किसी अन्य गेंदबाज को शामिल किया जाएगा। उनकी जगह कसून रजिथा, असिथा फर्नांडो और सुरंगा लकमल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 5 जनवरी से गुवाहाटी में शुरू होगी। दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 10 जनवरी को पुणे में होगा। श्रीलंका को इस सीरीज में भारत की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

टीम : लसिथ मलिंगा (कप्तान), कुशल परेरा, दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, ओशेंडा फर्नांडो, दासून शनाका, एंजोलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, वाविंडू हसरंगा, लक्षण संदाकन, धनंजय डीसिल्वा, लाहिरू कुमार, इसारू उडाना, नुवान प्रदीप (फिटनेस साबित करनी होगी)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *