इन पदों पर विभिन्न डिग्रीधारी आवदेन कर सकते हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय (central university job) में ये नौकरियां सीधे इंटरव्यू के जरिए मिल रही है। विश्वविद्यालय (ggu bilaspur) में विभिन्न वर्गों के लिए वॉक इन इंटरव्यू की तारीखें अलग-अलग हैं। ये नौकरियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हैं।
इन पदों के लिए संबंधित ब्रांच में बीई, बीटेक, एमटेक, बीएस, एमई, एमटेक, एमएस या इंटिग्रेटेड एम टेक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इनके अलावा विभिन्न विषयों में एमए, बीएड, एमएड, एमबीए व एमकॉम, म्यूजिक, डांस, थिएटर व फाइन आर्ट में पीजी उत्तीर्ण व बी फॉर्म व एमफॉर्म किए अभ्यर्थियों के लिए भी रिक्त पद हैं।
यूनिवसिर्टी एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट प्राफेसर के रिक्त पदों के लिए नेट, सेट,स्लेट या पीएचडी होना अनिवार्य है। जबकि अन्य डिपार्टमेंट के इन रिक्त पदों के लिए यह अनिवार्यता नहीं है।
महत्वपूर्ण तिथियां
इंटरव्यू 2, 3 व चार जनवरी 2020 को दो पालियों में होंगे। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक व दूसरी पाली 11 बजे से 1 बजे तक होगी। इंटरव्यू के स्थल गुरु घासीदास विश्वविद्यालय प्रांगण में बनी विभिन्न बिल्डिंग में ही हैं।
ये चीजें रखनी होंगी साथ
जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उससे संबंधित एक आवेदन प्लेन पेपर पर लिखना है। इसके साथ अपने मूल दस्तावेज लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचना है।