रायपुर: नए साल के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ को विकास की नई उंचाई तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक शाम 5 बजे सीएम आवास में बुलाई गई है।
बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। वहीे, धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने और बोनस देने के संबंध में भी चर्चा की जा सकती है। बैठक शाम 5 बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है।
बैठक के दौरान मंत्रिमंडल धान खरीदी की समीक्षा और धान खरीदी के दौरान किसानों को हो रही समस्या को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, आगामी दिनों में प्रदेश का आम बजट भी पेश होना है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जा सकता है।