सरगुजा: जिले के होली क्रॉस के छात्रों की मुहिम को खुद प्रधानमंत्री ने सराहा है और कहा कि युवा छात्रों की यह पहल सचमुच सराहनीय है और इससे सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने में सहायता मिल सकेगी। पीएम मोदी की सराहना से न सिर्फ अंबिकापुर के छात्रों की मुहिम को प्रोत्साहन मिला है, बल्कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के लिए यह प्रयास एक बेहतर प्रयास बनकर भी सामने आया है।
दरअसल अंबिकापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राएं पिछले साल से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए मुहिम चला रहे हैं। इसके तहत छात्र छात्राएं अलग-अलग स्थानों पर मिलने वाले सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इकट्ठा करते हैं और फिर क्रिसमस के समय इन सिंगल यूज प्लास्टिक के जरिए अलग अलग कार्टून और उपयोगी सामान तो बनाते हैं। साथ ही साथ अलग-अलग उत्पादकों के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक किए जाने के खिलाफ एक पत्र और कार्टून में भरकर खाली रैपर भेजे जाते हैं। इस पर चिट्ठी के माध्यम से अपील की जाती है कि कृपया सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए।
गौर करें तो खाद्य सामान का तो उपयोग हो जाता है, लेकिन सिंगल यूज़ प्लास्टिक का क्या उपयोग करें। ऐसे में पिछले 1 साल से चल रही यह मुहिम अब पूरे देश के सामने आ चुकी है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर छात्रों के इस काम की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए काम किया जा रहा है और इन युवा छात्रों की मुहिम सचमुच बेहतर पहल है। भविष्य में इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ सकेंगे।