भाजपा ने जारी की जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची, पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े के बेटे को मिला मौका

कोरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों को पारा धीरे-धीरे गरमाने लगा है। सभी दलों के नेता तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच कोरिया जिला भाजपा संगठन ने गुरुवार को अपने जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जारी सूची में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े का भी नाम शामिल है। जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी के निर्देश के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

यहां देखें सूची

  • जिला पंचायत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 जनकपुर से पिंकी सिंह

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से गौरीबाई

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 महेन्द्र सिंह

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से उर्मिला सिंह

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से सुशीला राजवाड़े

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से विजय राजवाड़े

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 से अनिल साहू

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 सुनिता

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से रेणुका सिंह

  • जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से चुन्नी पैकरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *