बिलासपुर। सेल्फी लेने का चलन लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। लोग इसके चक्कर में किसी भी तरह का खतरा मोल लेने से बाज नहीं आते। अलग अंदाज में सेल्फी लेने के लिए लोग ऐसी जगहों पर भी चले जाते हैं जहां उनकी जान को खतरा होता है। इसी सेल्फी के चक्कर में बिलासपुर में एक किशोर अपनी जान गंवा बैठा। किशोर रेल्वे स्टेशन में खड़े एक ऑयल टेंकर रेक पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गया। गुस्र्वार को सिम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीते 29 दिसम्बर को तखतपुर का पंथी ग्रुप बेलगहना गया हुआ था। इस दौरान पंथी ग्रुप का एक 16 साल का किशोर सेल्फी लेने के चक्कर में बेलगहना रेलवे स्टेशन में लाइन में खड़ी आयल टैंकर के ऊपर चढ़ गया। सेल्फी लेने के दौरान किशोर ओएचई तार के संपर्क में आने से करंट के चपेट में आ गया। उसे गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती किया गया था, जिसकी गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।
कोटा थाने अंतर्गत बेलगहना रेलवे स्टेशन में खड़े ऑयल टेंकर रेक के ऊपर से चढ़कर धनराज बघेल पिता उत्तम बघेल (16 वर्ष) सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह ओएचई वायर से टकरा गया है और जोरदार करंट के झटके के साथ नीचे गिर पड़ा। इसके बाद उसके साथियों ने उसे गंभीर हालत में बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया था। गुरूवार को सिम्स हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद सिम्स के मरचुरी के बाहर परिजनों के भीड़ लग गई।