मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है….मड्डाराम के सपनों को मिली उड़ान, CM भूपेश ने सचिन तेंदुलकर का जताया आभार,

रायपुर। कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. ठीक ऐसी ही उड़ान दंतेवाड़ा के मड्डाराम को मिली. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस अपने ट्विटर में साझा किया है. मुख्यमंत्री ने सचिन का आभार जताते हुए कहा कि किसी के उड़ने के लिए आसमान का आकार तो छोटा कर सकते हैं, लेकिन उसके पंखों को बढ़ने, उसे उड़ने से नहीं रोक सकते है.

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा- दन्तेवाड़ा के 13 वर्षीय मड्डाराम का वीडियो साझा करके दुनिया भर को हिम्मत और हौसले का संदेश देने के लिए आपका आभार जी। प्रकृति द्वारा निर्धारित कुछ अवरोध किसी के उड़ने के लिए आसमान का आकार तो छोटा कर सकते हैं लेकिन उसके पंखों को बढ़ने, उसे उड़ने से नहीं रोक सकते।

बता दें कि छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला. यहीं कटेकल्याण में बेंगलुर नाम का एक छोटा सा गांव है. इसी गांव में दिव्यांग बच्चा मड्डाराम कवासी रहता है. 7वीं कक्षा में पढ़ाई करता है. मड्डाराम दोनों पैरों से भले ही लाचार है, लेकिन उसमें क्रिकेट खेलने की ऐसी ललक है कि शारीरिक कमियों के बाद भी शॉट मारकर खुद दौड़ लगाता है. उसके दोस्त भी उसे अपने साथ खिलाने पर एतराज नहीं करते. और यही बात उसे अन्य बच्चों से अलग करती है. अब इससे दूसरे बच्चे भी प्रेरणा ले रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *