रायपुर : भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारी ‘असाधारण आसूचना कुशलता पदक’ से सम्मानित

रायपुर 3 जनवरी 2020

भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों को सूचना संकलन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिये ‘‘असाधारण आसूचना कुशलता पदक’’ प्रदान किया गया है। यह पदक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईबी, श्रीमती गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा श्री नजमुस साकिब और विशेष शाखा बिलासपुर में पदस्थ निरीक्षक श्री चित्रसेन सिंह खरसन को प्रदान किया गया है।
पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने राज्य पुलिस के तीनों अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिये बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है। श्री अवस्थी ने आशा व्यक्त किया है कि तीनों अधिकारी भविष्य में और भी अच्छे ढंग से प्रशसंनीय कार्य करेंगे, और छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *