रायपुर। विजय नगर खमतरई से गायब 2 नाबालिग लड़कियां इलाहाबाद यूपी से बरामद कर ली गई हैं। आरपीएफ ने सारनाथ एक्सप्रेस से इन नाबालिगों को बरामद किया है। वहीं अज्ञात अपहरणकर्ता मौका देखकर फरार हो गया है।
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन के CCTV में दोनों नाबालिगों को अज्ञात अपहरणकर्ता के साथ जाते हुए देखा गया था, इसके बाद RPF रायपुर ने इलाहाबाद RPF को इनके हुलिए की जानकारी दी थी। इस मामले में खमतरई थाने में परिजनों ने कल रात नाबालिगों अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।