कोरबा। छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल व बाल्को रत्न अवार्ड प्राप्त युवा निशानेबाज श्रुति यादव ने किया प्रदेश की ट्रायल टीम का नेतृत्व,

कोरबा। छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल व बाल्को रत्न अवार्ड प्राप्त युवा निशानेबाज श्रुति यादव 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी में भाग लेकर लौटी हैं। लगातार दूसरे साल भारतीय निशानेबाजी टीम में उन्होंने टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई कर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। चैंपियनशिप में देश भर से आठ हजार खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। पिछले साल इसी स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड पर निशाना लगाया था। यह उपलब्धि पाने वाली श्रुति प्रदेश में दस मीटर एयर पिस्टल शूटिंग की एकमात्र निशानेबाज हैं। बीते वर्ष अगस्त में श्रुति देश की सीमा लांघ अंतरराष्ट्रीय शूटिंग में अपना जौहर दिखा चुकी हैं। इससे पहले देहरादून नेशनल गेम्स में गोल्ड पर निशाना लगाकर वह इटली पहुंची थीं। उनका चयन यूरोपियन मास्टर्स गेम्स-2019 के लिए भी हुआ था, जहां वे दस मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करने पहुंच चुकी हैं।

युवा निशानेबाज श्रुति यादव प्रदेश की पहली महिला निशानेबाज हैं, जो तीन बार छत्तीसगढ़ चैंपियन बनी व नेशनल में गोल्ड मेडल जीता। बाल्को की प्रतिभावान युवा निशानेबाज श्रुति यादव पिछले दिनों भोपाल में हुई राष्ट्रीय निशानेबाजी स्पर्धा के टीम ट्रायल में भाग लेकर लौटी हैं॥ चार जनवरी तक चली चैंपियनशिप में श्रुति ने दस मीटर एयर पिस्टल में भाग लिया। वे छत्तीसगढ़ की वह पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए दूसरी बार क्वालिफाई किया था। इसके अलावा इस इवेंट की पिछली बार की स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं थीं। श्रुति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। पिछले साल दिसंबर में प्रदेश की इस होनहार महिला निशानेबाज को उनकी खेल उपलब्धियों के लिए नईदिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में सम्मानित भी किया गया। उन्हें यह सम्मान पेट्रोलियम मंत्रालय से प्रायोजित, गेल व इंडियन ऑयल लिमिटेड की ओर से संचालित अभियान के तहत प्रदान किया गया। यह सम्मान उन महिलाओं को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश करतीं हैं।

श्रुति पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ में लगातार प्रदेश की शूटिंग चैंपियन हैं और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रही। हाल ही में उन्होंने राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2019 की शूटिंग स्पर्धा में दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता था। देहरादून की स्पर्धा में देश भर के छह हजार से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया था, जिसमें श्रुति ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल व 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में पदक जीते व चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके अलावा उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई इस जीत के साथ उन्हें यूरोपीय मास्टर्स गेम्स 2019 इटली के लिए चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *