गढ़वा : छतीसगढ़ से गढ़वा आने वाली पॉपुलर बस रात के दो बजे अन्नराज घाटी में गार्डवाल तोड़ते हुए नीचे खायी में पलट गयी,जिसमें अभी तक 6 शव निकाला जा सका है,जबकि दर्जनों लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं, उधर पंद्रह की संख्या में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है,पुलिस और ग्रामीण रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं,आपको यहां बताएं कि लगातार इस घाटी में छोटी बड़ी गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है,जिसमे अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
गढ़वा घायलों में
1 जुबैदा बीवी 25 वर्ष
2 बेटा ईमरान अंसारी 5 वर्ष
3बेटी खुशबु परवीन 12 वर्ष
4 ससुर इस्लाम मियाँ 75 वर्ष चिल्ही बरवाडी निवासी है
5जबर ठाकुर 25 वर्ष पथरिया
6सत्येंद्र शर्मा अधौरा
7 कविंदर राय गाजीपुर जिला पुलिस
8 मुकर्रम हक 75 वर्ष महुआडांड़
9 प्रमोद गुप्ता की इलाज दौरान मौत
10पत्नी लवली गुप्ता
11 पुत्र प्रतीक कुमार
12पुत्री भूमि कुमारी अंबिकापुर निवासी 13सत्येंद्र पांडे
14 बेलाल अहमद
15मेहरू निसा
16विकास अग्रवाल
17अजय सुनील
18शंकर सोनी
19 कैप प्रजा पलामू थाना
20 आशुतोष पांडे
21 अकबर हुसैन
22साहिल राजा
23इमामुद्दीन अंसारी
24पिंटू जायसवाल
25गुड़िया जायसवाल
26सत्येंद्र जयसवाल
27 मंसूर आलम
28मोहम्मद अफजल हुसैन
29आबिद हुसैन
30 नसरुल उल हक
31जुलेखा खातून
32बसीर अंसारी
33हर्ष कुमार