छतीसगढ़ से गढ़वा जाने वाली पॉपुलर बस रात दो बजे अन्नराज घाटी में गार्डवाल तोड़ते हुए खायी में पलटी, घायलो की सूची देखे

गढ़वा : छतीसगढ़ से गढ़वा आने वाली पॉपुलर बस रात के दो बजे अन्नराज घाटी में गार्डवाल तोड़ते हुए नीचे खायी में पलट गयी,जिसमें अभी तक 6 शव निकाला जा सका है,जबकि दर्जनों लोग अभी भी बस में फंसे हुए हैं, उधर पंद्रह की संख्या में घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जिसमें कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है,पुलिस और ग्रामीण रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं,आपको यहां बताएं कि लगातार इस घाटी में छोटी बड़ी गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का सिलसिला जारी है,जिसमे अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

गढ़वा घायलों में

1 जुबैदा बीवी 25 वर्ष

2 बेटा ईमरान अंसारी 5 वर्ष

3बेटी खुशबु परवीन 12 वर्ष

4 ससुर इस्लाम मियाँ 75 वर्ष चिल्ही बरवाडी निवासी है

5जबर ठाकुर 25 वर्ष पथरिया

6सत्येंद्र शर्मा अधौरा

7 कविंदर राय गाजीपुर जिला पुलिस

8 मुकर्रम हक 75 वर्ष महुआडांड़

9 प्रमोद गुप्ता की इलाज दौरान मौत

10पत्नी लवली गुप्ता

11 पुत्र प्रतीक कुमार

12पुत्री भूमि कुमारी अंबिकापुर निवासी 13सत्येंद्र पांडे

14 बेलाल अहमद

15मेहरू निसा

16विकास अग्रवाल

17अजय सुनील

18शंकर सोनी

19 कैप प्रजा पलामू थाना

20 आशुतोष पांडे

21 अकबर हुसैन

22साहिल राजा

23इमामुद्दीन अंसारी

24पिंटू जायसवाल

25गुड़िया जायसवाल

26सत्येंद्र जयसवाल

27 मंसूर आलम

28मोहम्मद अफजल हुसैन

29आबिद हुसैन

30 नसरुल उल हक

31जुलेखा खातून

32बसीर अंसारी

33हर्ष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *