सरायकेला : मॉब लिंचिंग मामले में जिला पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 11 को किया गिरफ्तार बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी गिरफ्तार आरोपियों में सत्यनारायण नायक, सोनाराम महलिया, चामु नायक, मदन नायक, महेश महाली और सुमंत महतो, भीमसेन मंडल, प्रेमचंद महाली, कमल महतो, सोनामो प्रधान पुलिस के गिरफ्त में है।
सरायकेला में मारे गए युवक तबरेज की मौत को पुलिस चोरी के आरोप में मारपीट में मौत बता रही है पुलिस का कहना है सरायकेला के मुर्मू गांव में तीन अपराधी के द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल और पर्स चोरी की गई थी उसके बाद यह तीनों अपराधी गांव जहां घटना घटी थी वहां गए लेकिन 2:00 बजे रात्रि को चोरी करने के दौरान गांव वाले जाग गए जहां दो अपराधी भागने में सफल रहे वहीं तीसरा अपराधी जिसका नाम तबरेज था ग्रामीणों के हाथों चडगया।तब ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की और ग्रामीणों ने चोरी की गई मोबाइल भी उसके पास से बरामद की ।
पुलिस को सुबह खबर हुई तब पुलिस ने 18 तारीख को स्थानीय जेल भेज दिया लेकिन 22 तारीख को दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।