रायपुर। राज्य के पुलिस कर्मियों के लिये बड़ी सौगात राज्य सरकार ने दी है। शासन ने पुलिस बल के ‘रिस्पॉन्स भत्ता’ को स्वीकृति दे दी है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल से स्वीकृति मिली है। गृह विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिया है।
इस स्वीकृति के बाद अब सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को रिस्पॉन्स भत्ता मिलेगा। इसके लिए आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को 1000 रु प्रति माह, सहायक उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक एवं निरीक्षक को 1200 रु प्रतिमाह रिस्पॉन्स भत्ता मिलेगा।