अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के समर्थन में ट्वीट कर लोगों को उनकी फिल्म देखकर समर्थन करने की अपील की है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने निगम परिणाम को लेकर भी बयान दिया।
मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा- एक जागरूक देश की जागरूक महिला ने JNU में जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की
दीपिका के समर्थन में फस्ट डे फस्ट शो जाएंगे फिल्म देखने, बेहतर फिल्म है।
बता दें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंचीं। वहीं छात्रों के विरोध मार्च में शामिल हुईं। इस दौरान ‘आजादी-आजादी’ और ‘जय भीम’ के नारे लगाए गए। यहां कैंपस में आयोजित सभा में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले के मुद्दे पर बातचीत हुई। इस बातचीत में शिक्षक संघ और छात्र संघ शामिल हुए थे। इसके बाद आज देशभर में दीपिका के जेएनयू हिंसा के समर्थन को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने निगम चुनाव के परिणामों को लेकर कहा कि जनता ने जो बहुमत दिया उसे मेयर और सभापति ने सही साबित किया है। लखनपुर में परिणाम बीजेपी के पक्ष में आए। हमारे पास 7 और भाजपा के पास 6 थे। मगर निर्दलीय और JCCJ ने बीजेपी का साथ दिया।