नई दिल्ली, जेएनएन। रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच तनाव भरे संबंध को लेकर वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद कई तरह की बातें की गई। ये एक ऐसा विषय था जिसके बारे में जानकर हर भारतीय क्रिकेट फैन अचरज में था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि विराट और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो भी कर दिया है। उस दौरान रोहित ने अनुष्का को भी इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था जिसके बाद इन बातों को और बल मिल गया था।
विराट के साथ अपने संबंधों और उस वक्त के माहौल को लेकर रोहित शर्मा ने पीटीआई से बात की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर चुके रोहित ने कहा कि इस मामले को लेकर क्या कुछ लिखा जा रहा है इसे लेकर मैं काफी सावधान था। मुझे सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब इस मामले में हमारे परिवार को घसीटा जाने लगा। उस घटना के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि विराट को भी कुछ ऐसा ही बुरा लगा होगा क्योंकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी इस मामले में शामिल कर लिया गया था।
रोहित शर्मा ने कहा कि विश्व कप के दौरान हमारा परिवार हमारे साथ हमें सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद था। जब हमारे बारे में इस तरह की बातें लिखी जा रही थी तब मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे इसकी जानकारी दी। आप विश्वास करो या नहीं मैं उन बातों को सुनकर हंसने लगा था। बाद में इसके बारे में और भी बातें की जाने लगी और हमारे परिवार को भी इसमें घसीटा जाने लगा। आप मेरे बारे में बात करो, लेकिन हमारे परिवार को तो इसमें मत घसीटो क्योंकि सचमुच उन्हें इन सब बातों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। मुझे लगता है कि विराट भी मेरी तरह ही महसूस कर रहे होंगे क्योंकि हमारा परिवार हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।
हालांकि बाद में जब विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री से पूछा गया था कि इन बातों में कितनी सच्चाई है तो दोनों ने ही इसे सिरे के खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अब साल 2019 बीत गया और दोनों खिलाड़ियों के लिए ये साल रन बनाने के लिहाज से शानदार रहा। विराट और रोहित पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में भारत के सफलतम बल्लेबाज रहे वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों ने रन बनाने के मामले में एक-दूसरे की बराबरी कर ली थी।
रोहित शर्मा को पिछले साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर आजमाया गया और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर डाला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें ये मौका मिला था और उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक भी लगाया। वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।