रायपुर: नगर निगम के नव निर्वाचित पार्षदों और महापौर सहित सभी सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ लिया। यापथ ग्रहध समारोह की शुरूआत शंखनाद कर किया गया। कार्यक्रम सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, नगरीय प्रसाशन मंत्री शिव डहरिया, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा सहित रायपुर विधानसभा के सभी विधायक मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने सभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए एजाज ढेबर ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई दी और इसके साथ प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल से रायपुर शहर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपए की मांग की है। ढेबर ने आगे कहा कि शहर को साफ सुथरे रूप में पहचान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। रायपुर को पानी टैंकर से मुक्त करेंगे।
इस दौरान ढेबर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धी गिनाते हुए कहा कि पहले पार्षद हूं फिर महापौर हूं। जितनी जिम्मेदारी शहर के लिए है उतनी ही मेरे वार्ड की भी है। ढेबर ने इस दौरान सभा में मौजूद सीएम भूपेश बघेल से 500 करोड़ रुपए की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हमें छेरछेरा पर्व पर धान के साथ—साथ 500 करोड़ रुपए देने की स्वीकृति प्रदान करें ताकी शहर का विकास हो सके।
सभापति प्रमोद दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आज रायपुर शहर का नाम देश बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। सफाई में पुरस्कार मिला,पेयजल व्यवस्था में रायपुर ने 5 वां स्थान प्राप्त किया है। हम राजनीति से ऊपर शहर के विकास के लिए काम करेंगे।