कोलकता। पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोलकाता पहुंचे। इस दौरान राज भवन में प्रधानमंत्री ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान ममता ने आपत्ति जाहिर करते हुए पीएम मोदी से नागरिकता कानून संशोधन, एनपीआर और एनआरसी को वापस लेने की मांग की।
सूत्रों की मानें तो इस संबंध में प्रधानमंत्री से कोई सकारात्मक जवाब न मिलने के बाद ममता राजभवन के पास ही धरने पर बैठ गईं। तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता ने इस मुलाकात में प्रधानमंत्री से सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को एनआरसी नहीं चाहिए।
इसके अलावा, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपने राज्य की बकाया 38 हजार करोड़ रुपए की राशि जारी करने का भी अनुरोध किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने सीएम ने ‘बुलबुल’ तूफान का बकाया मुआवजा भी मांगा प्रधानमंत्री मोदी यहां शहर में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही पड़ोसी जिले हावड़ा स्थित बेलूर मठ भी जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, शहर के मेयर (महापौर) और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र ने एनएसएबीआई एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।