वैसे तो क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बेहद पुराना है। यह कॉकटेल बेहद भी हिट है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा जुदा है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को ब्लॉक कर दिया है। देखा जाए तो साल 2020 उर्वशी के लिए बुरी खबर ही लेकर आया। 1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई कर ली तो दूसरा हफ्ता खत्म होते-होते अब ऋषभ पंत भी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से दूरी बना चुके हैं
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय के मुताबिक पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लगातार ऋषभ पंत से संपर्क साधने की कोशिश कर रहीं थीं, जिसके बाद क्रिकेटर ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। जब उर्वशी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, तो उनके प्रवक्ता ने कहा कि दोनों ने एक दूसरे को ब्लॉक करने का फैसला आपसी सहमति से लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों ने एक दूसरे को फोन कॉल और व्हाट्सएप से ब्लॉक कर दिया है। वैसे भी ऋषभ पंत लंबे वक्त से अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को ही डेट कर रहे हैं। नए साल के मौके पर दोनों किसी बर्फीली जगह पर साथ में पोज देते भी नजर आए थे, लेकिन बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर उर्वशी और ऋषभ की नजदीकियों की खबर भी सुनने को मिल रही थी।
ऋषभ पंत से पहले लंबे उर्वशी रौतेले के साथ हार्दिक पांड्या के अफेयर की भी चर्चा थी। यहां तक कि उर्वशी को हार्दिक ने एक पपी भी गिफ्ट किया था। दोनों साल 2018 में किसी पार्टी में साथ नजर आए थे। इंस्टाग्राम पर फोटोज वायरल होने के बाद तरह-तरह की बात भी होने लगी थी, लेकिन पांड्या ने साल 2020 की पहली तारीख को ‘डीजे वाले बाबू’ फेम सर्बियाई मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर उर्वशी को एक तरह से झटका ही दिया था। हालांकि हार्दिक के पोस्ट पर उर्वशी ने कमेंट भी किया था और कहा था कि जिंदगी में किसी भी चीज की जरूरत हो तो बताना जरूर।