हमारी स्किन बेदाग और निखरी हुई हो ये कौन नहीं चाहता। लेकिन, ये इतना आसान है नहीं पर बनाया जा सकता है। अगर हम अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव कर लें तो हम इस समस्या से बच सकते हैं। इसके साथ ही हमारी कुछ आदतें भी हैं जो हमारी स्किन पर पिंपल्स दे जाती हैं और हम हमेशा इससे परेशान रहते हैं। ऐसे में जानते हैं किन बातों का ख्याल रखकर हम अपनी स्किन को बेहतर बना सकते हैं और बार-बार होने वाले पिंपल्स से बच सकते हैं।
चेहरे को छूना बंद करें
अगर आप पिंपल फ्री स्किन चाहते हैं तो अपने चेहरे को बार-बार छूना बंद करें। ऐसा इसलिए कि जितनी बार आप अपने चेहरे को छूते हैं उतनी बार आपकी उंगलियों से गंदगी स्किन तक चली जाती है। ये आपके पोर्स में इंफेक्शन पैदा करती है जिससे ये पिंपल्स और छोटे-छोटे दानों का खतरा बढ़ाती है। इस कारण से आपको हर कुछ दिन पर पिंपल हो सकते हैं।
एक्सट्रा क्लीनजिंग बंद करें
कुछ लोग अपने चेहरे को दिन में कई बार साफ करते हैं। हर बार पसीना आने के बाद पानी से मुंह धोते हैं। इसके अलावा हर दिन स्क्रबिंग करते हैं और फिर हार्ड क्लींनजर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्किन में पोर्स खुल जाते हैं और फिर सीबम ज्यादा प्रड्यूस होता है और त्वचा ऑयली हो जाती है। इससे आपको ज्यादा पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का कर करें इस्तेमाल
स्किन क्लीनजिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट्स आपको बदले में एक्ने और पिंपल्स दे जा सकते हैं। चाहे वो जिंक, विटामिन सी और विटामिन ई से ही भरपूर प्रोडक्ट्स ही क्यों न हो। इसलिए कोशिश करें कि कम से कम प्रोडट्स का इस्तेमाल करें। अगर आप कर भी रहे हैं तो उन प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो कि नेचुरल हों और नुकसान न करे।
गर्म पानी का कम करें इस्तेमाल
कुछ लोग चेहरे साफ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये नुकसानदेह हो सकता है। ये आपकी स्किन को सेंसिटिव बना सकता है जिससे एक्ने की समस्या तेजी से बढ़ सकती है। तो, अगर आप भी अपनी स्किन केयर रूटीन से जुड़ी इन गलतियों को कर रहे हैं तो आपको इनसे बचना चाहिए। साथ ही स्किन के लिए किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले उनके इंग्रीडिएंट्स और फिर फायदे व नुकसानों के बारे में पढ़ लें।